मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज़
मेरठ।सिवालखास विधानसभा के जानी मंडल में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरकुशल नेतृत्व में समावेशी शासन विकसित भारत का अमृतकाल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धि गिनाई।मुख्य अतिथि अंकुर राणा पश्चिम क्षेत्र मंत्री व वक्ता पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुए कहा भाजपा की केन्द्र सरकार के मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के ऐतिहासिक 11 वर्ष के कार्यकाल मे सुशासन के गरीब कल्याण के विकसित होते राष्ट्र के लिए मजबूत होते भारत के रक्षा क्षेत्रों के कूटनीति एवं एक मजबूत विदेश नीति, भारतमाला परियोजना से सड़कों का व्यापक नेटवर्क बना, वंदे भारत ट्रेन ने तकनीक व रफ्तार का नया युग शुरू किया, अटल टनल ने ‘दुर्गम को सुगम’ बनाया और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने ‘सांस्कृतिक आत्मगौरव’ को नया आयाम दिया। जब देशभर में आधुनिक हाईवे, भव्य एयरपोर्ट्स, तेज़ मेट्रो नेटवर्क और स्मार्ट सिटीज़ आकार ले रहे हैं, तब यह दशक केवल निर्माण नहीं, बल्कि ‘विकसित भारत’ की मजबूत आधारशिला बना है।साथ ही मेरठ में खेल विश्वविद्यालय, मेट्रो रेल/ रैपिड रेल, गंगा एक्सप्रेसवे, जैन नगर लिंक रोड सहित अनेक परियोजनाओं की सौगात मेरठ को दी। जिला मंत्री ब्रजवीर सैनी, अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी उपाध्यक्ष, सभा संयोजक मनोज चौधरी मंडल उपाध्यक्ष अनुप जाटव, राहुल भूपगढी,मंडल मंत्री बंटी, मीडिया प्रभारी सोनू जाटव ,उरेनद्र प्रधान मुनेश बाफर, जिला उपाध्यक्ष काजू शर्मा, सुशील आडवाणी पार्टी के पदाधिकारीगण सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

