ग्राम महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना लक्ष्य: विजय नामदेव
मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज़
मेरठ। ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को कुटीर उद्योग से जोड़ा गया। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद इंपिरियल और गाजियाबाद ग्रेटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को मसाला पीसने की मशीनें वितरित की गईं।

इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं उन्हें स्थायी स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। मशीनों की मदद से महिलाएं मसालों का उत्पादन, पैकेजिंग और विक्रय कर सकेंगी, जिससे आय का नया स्रोत विकसित होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।कुटीर उद्योग का उद्घाटन ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमिता मोहिंद्र, प्रोजेक्ट चेयर अंकिता शास्त्री, रोटरी अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल, वरुण शर्मा और ग्राम प्रधान विजय नामदेव ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. तोमर ने कहा कि जब ग्रामीण महिलाएं सशक्त होंगी, तो राज्य मजबूत होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वावलंबन विजन को यह गांव साकार कर रहा है।ग्राम प्रधान विजय नामदेव ने बताया कि गांव में 22 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिन्हें पूर्व में मसाला, अचार, चप्पल निर्माण और पैकेजिंग का प्रशिक्षण मिल चुका है।प्रोजेक्ट चेयर अंकिता शास्त्री ने बताया कि महिलाओं के उत्पादों को बाज़ार में पहचान देने के लिए ‘कर्मणि’ ब्रांड की स्थापना की गई है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

