गाजियाबाद पुलिस लाइन से छुट्टी पर जानी कावड़ मार्ग से होते हुए जा रहा था अपने घर
मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज़
मेरठ। शनिवार की दोपहर बाद गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात एक बाइक सवार सिपाही की चौधरी चरणसिंह कावड़ मार्ग पर भूपगढ़ी गांव के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं। सिपाही की मौत की सूचना पर सीओ सरधना संजय जायसवाल भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए। मुजफ्फरनगर जनपद के गांव नवाबाबाद निवासी विजयपाल का दो पुत्रों में बड़ा पुत्र करीब तीस वर्षीय हिमांशु सन 2015 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। हिमांशु की आजकल पोस्टिंग गाजियाबाद पुलिस लाइन में चल रही थी।हिमांशु आज दोपहर बाद छुट्टी लेकर बाइक से चौधरी चरणसिंह कावड़ मार्ग से होता हुआ अपने गांव जा रहा था। हिमांशु जैसे ही जानी थाना क्षेत्र के भूपगढ़ी गांव के सामने पहुंचा किसी अज्ञात वाहन ने हिमांशु को जोरदार टक्कर मार दी।अज्ञात वाहन की टक्कर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक महेश राठौर मौके पर पहुंचे और घायल को पांचली सीएचसी ले गए लेकिन चिकित्सकों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पाकर मृतक हिमांशु के परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।मृतक हिमांशु के पत्नी के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री बताए गए है।सिपाही की मौत की जानकारी पर सीओ सरधना संजय जायसवाल भी मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए।

