सरधना संवाददाता
सरधना (मेरठ) साइलेंसर से निकली चिंगारी से पुआल में आग लगी जिसकी चपेट में कार भी आगयी कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इसके बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया आग को बेकाबू होता देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई। गनीमत रही की फायर ब्रिगेड की टीम ने आपके आसपास लगे पुआल के ढेर तक नही पहुँचने दिया।जानकारी के मुताबिक मंगलवार को गांव मदारपुरा का रहने वाला आमिर वैगनआर कार कार संख्या यूपी 14 बी ए 4176 की डिग्गी का शीशा बदलवाने के लिए सरधना में कालंद चुंगी चौराहे के निकट सोनू मिस्त्री की दुकान पर गया था। शिशा बदलने के बाद आमिर और मिस्त्री सोनू कर की ट्राई लेने के लिए कलश हॉस्पिटल से आगे पड़े मैदान में गए थे। जहां चारों ओर पुआल के ढेर लगे हुए हैं। इसी दौरान कर एक गड्ढे में कर को निकालने का प्रयास किया गया तो उसके साइलेंसर से निकली चिंगारी से पुआल में आग लग गई।

अज्ञेय कर को भी अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया कार धू धू कर जलने लगी। आसपास के लोगों ने आकर आग बुझाने का प्रयास किया इसी के साथ दमकल विभाग को भी सूचना दी गई दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी गनी मत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग़ को फैलने से रोक लिया। वरना आसपास में पड़ी लाखों रुपए की पुआल जलने से इलाके में और बड़ा नुकसान हो सकता था।

