मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ।मेरठ के भूनी टोल पर सेना के जवान कपिल को बंधक बनाकर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर गुंडई करने वाला आठवां आरोपी रवि भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने रवि को करनावल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट के पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अब तक पुलिस आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दरअसल, मेरठ के सरूरपुर थाना इलाके के गोटका गांव के रहने वाले कपिल सेना में जवान हैं और जब वो छुट्टी बिताकर श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे थे तो भुनी टोल पर उनके साथ टोलकर्मियों ने मारपीट की थी और खंभे से बांधकर लाठी डंडों से बर्बरता की थी। विरोध करने पर भाई शिवम और सुधीर को भी पीटा था। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने टोल पर धावा बोल दिया था और जमकर तोड़फोड़ की थी।

