मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ। दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में विभागीय खेल कूद का आयोजन किया गया l जिसमें शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 1 शतरंज, टेबल टेनिस,कैरम प्रतियोगिता में 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया l प्रतियोगिता का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गिरी , प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह आदि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया l जिसमें शिक्षा विभाग के छात्रों द्वारा टेबल टेनिस (महिला वर्ग), प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संपदा जायसवाल तथा द्वितीय स्थान भूमिका शर्मा ने प्राप्त किया l टेबल टेनिस (पुरुष वर्ग) में करण तेवतिया ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान तेजस शर्मा ने प्राप्त किया l कैरम (महिला वर्ग), प्रतियोगिता में निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l दितीय स्थान अदीबा ने प्राप्त किया l कैरम (पुरुष वर्ग) मे गगन (बी.फार्मा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l दितीय स्थान मोहम्मद शोएब)ने प्राप्त किया l शतरंज प्रतियोगिता में (महिला वर्ग में ) प्रथम स्थान महक और माही ने दितीय स्थान प्राप्त किया

l चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित और द्वितीय स्थान गगन और सचिन ने प्राप्त किया l सभी विजयी छात्रों को अधिकारियों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर डीन डॉ० राहुल शर्मा, प्राचार्य डॉ० नितिन राज वर्मा, दीपक कुमार, बृजपाल सिंह, अभिनव राणा, रवी कुमार, गौरव, नमन, ऋषभ, हिमांशु, अरुण, रवि कुमार,आशीष, रोहित, अंकित एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे

