मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
रोहटा।मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में बजाज फाउंडेशन के चेयरमैन शिशिर बजाज को सर्वोत्तम नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। बजाज शुगर मिल किनौनी के यूनिट हैड केपी सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की उपस्थिति में यह सम्मान समूज के चेयरमैन को समाज सेवा और ग्रामीण भारत के विकास में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया। बजाज समूह के संस्थापक जमनालाल बजाज के पौत्र शिशिर बजाज के बारे में मिल उपाध्यक्ष ने बताया कि 1926 से शुरू हुई यह यात्रा आज राजस्थान के सीकर और महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हजारों गांवों में समाज कल्याण कार्यों तक पहुंच चुकी है। फाउंडेशन के माध्यम से जल संरक्षण, प्राकृतिक खेती, शिक्षा व सौर ऊर्जा जैसे कार्यक्रमों से अब तक 6 लाख परिवारों को लाभ मिला है। सम्मान समारोह में डॉ. अनिल काकोडकर, अनुपम खेर, इम्तियाज अली, डॉ. शंकर महादेवन समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। बजाज शुगर मिल किनौनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी।

