मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ।रविवार शाम भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल की खंभे से बांधकर लाठी डंडों से पिटाई का मामला दिल्ली और लखनऊ में गुंजा तो हरकत में आई पुलिस ने फौजी कपिल की पिटाई करने वाले सात आरोपी टोलकर्मी गिरफ्तार कर लिए। पुलिस ने फौजी के साथ हुई मारपीट के मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने नीरज उर्फ बिट्टू, अंकित, विजय, अंकित, सचिन, सुरेश राणा और अनुज को गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही टोल प्लाजा पर सेना के जवान की पिटाई का मामला दिल्ली में गुंजा तभी हरकत में आया एनएचएआई ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए कारवाई की सूचना दी। एनएचएआई ने टोल संग्रह एजेंसी मेसर्स धर्म सिंह पर 20 लाख का जुर्माना लगा दिया साथ ही टोल संग्रह फर्म को टोल प्लाजा की बोलियों में भविष्य में भागीदारी से प्रतिबंधित करने और वर्तमान में ठेका समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। एनएचएआई के अधिकारियों ने भूनी टोल प्लाजा की घटना को लेकर विभागीय जांच के निर्देश दिए है।

