मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी हाथों में बैनर, झंडे और पोस्टर लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मौजूदा प्रशासन पर लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार का पुतला दहन कर अपनी नाराज़गी सार्वजनिक रूप से जताई। “जनता के वोट को बचाने के लिए – PDA ने ठाना है, SIR वापस करवाना है!” जैसे नारे पूरे परिसर में गूंजते रहे। माहौल पूरी तरह आंदोलित था और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।कई कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से गिरफ्तारी देने की इच्छा जताकर प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की। इससे जिला मुख्यालय परिसर में राजनीतिक गर्माहट और तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया। प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे। कार्यक्रम जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ सपा नेताओं की मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ नहीं, बल्कि लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए है। इस विरोध प्रदर्शन से प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो सकती है। सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपने फैसले वापस नहीं लिए तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी सिवालखास विधानसभा पूर्व प्रत्याशी नदीम चौहान, खालिद सपा नेता , शकील सैफी, वसीम लियाकत सैफी,हाजी आमिर अंसारी,चांद सैफी महराज मलिक,गुलजार मलिक,नदीम इदरीसी,जफर एडवोकेट,ताहिर अब्बासी,मेहताब मूशा,आसिफ कस्सार,शहजाद कस्सार,शान अल्वी,सुहैल ठाकुर,शाकिब मलिक,दानिश इदरीशी, फ़िरोज़ शाह, ज़ीशान अहमद, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

