मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ।मेरठ बागपत रोड स्थित स्टेप टू सक्सेस स्कूल में चल रहे सी बी एस ई क्लस्टर टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोमांच अपने चरम पर दिखा। खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ साथ खेल प्रतिभाएं दिखाई।गुरुवार को पहला मैच पुलिस मॉर्डन स्कूल मेरठ व जेपी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के बीच खेला गया। जिसमे मोर्डन स्कूल ने जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया। दृष्टि पब्लिक स्कूल और सुदिति ग्लोबल स्कूल मैनपुरी के बीच हुआ। जिसमे सुद्धिति ग्लोबल स्कूल मैनपुरी ने जीत हासिल की। मयूर स्कूल नोएडा और मैनफोर्ट हरिद्वार के बीच हुए मैच में मयूर स्कूल नोएडा, हॉली कृष्णा गदलपुर और जे सी रुटुपुर मे हाली कृष्णा गदनपुर ने जीत हासिल की। प्रतियोगिताएं तीन चरणों में कराई जा रही है।खेल प्रतियोगिता सी बी एस ई ऑब्जर्वर अनेन्द्र सिंह चौहान और मिलन सहलोत की कड़ी निगरानी एवं देख रेख में संपन्न हो रहे है। प्रतियोगिताओ में खिलाडियों का जोश,रणनीति और फुर्ती देखकर दर्शकों में रोमांच पैदा हो रहा है।

