शौहिद सैफी संवाददाता एन 20 न्यूज़
मेरठ।परीक्षितगढ़ बीत रात थाना पुलिस ने गांव सिखेड़ा में स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग पिंडी को खंड़ित करने वाले गांव के एक युवक आरोपी का चालन कर जेल भेज दिया।गांव सिखेड़ा में दालित समाज का वर्षों पुरान शिव मंदिर है। शिव मंदिर पर गांव के सैंकड़ो लोग हरिद्वार से जल लाकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते है। वहीं गांव की महिलाएं पुरूष पुजा अर्चना करते है। सोमवार की बीत रात गांव के ही सचिन पुत्र वीर सिंह ने गांव का माहौल खराब करने के उद्देश्य से शिवलिंग पिंडी को खंड़ित कर दिया। आस पास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आए। गांव के ही सत्य प्रकाश ने युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने मंगलवार को उक्त युवक सचिन का चालान कर जेल भेज दिया है।

