मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ।पुलिसवाला बताकर चैकिंग के दौरान सोहराब गेट बस स्टैंड के पास 12 अगस्त को कारीगर से 50 लाख की ज्वैलरी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरा गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें लुटेरा विश्वजीत सिंह और मोहम्मद पैर में गोली लगने से घायल हो गए जबकि घेराबंदी करके साथी दुर्गेश को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनके दो साथी फरार हो गए। घायल बदमाशों के कब्जे से बड़ी मात्रा में ज्वैलरी, दो ठंडे और कारतूस, बाइक बरामद की गई है। ये मुठभेड़ नौचंदी थाना इलाके के गुर्जर चौक के पास उस वक्त हुई जब पुलिस चैकिंग कर रही तैयार पुलिस ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। दरअसल, 12 अगस्त को सराफा बाजार के कारीगर दिलावर चांदपुर से रिपेयरिंग के लिए ज्वेलरी लेकर सौरभ गेट बस स्टैंड उतरे थे तभी खुद को पुलिस वाला बताकर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिलावर की चैकिंग की और थाने ले जाने की बात कहकर बाइक पर बैठने लगे। तभी बदमाशों ने ज्वैलरी से भरा बैग लूट लिया और दिलावर को धक्का देकर भाग निकले थे।

