अनीस अहमद चीफ एडिटर
मेरठ/दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंडित अंकित शर्मा की दिल्ली स्थित पिंडरा पार्क आवास पर महत्वपूर्ण राजनीतिक मुलाकात हुई। बैठक में विशेष तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान पश्चिम यूपी में SIR से जुड़े मुद्दों की व्यापक समीक्षा की गई। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव ने क्षेत्रीय आंकड़ों, जमीनी कार्ययोजना और संगठन की मजबूती को लेकर पंडित अंकित शर्मा से विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की।पंडित अंकित शर्मा ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रुझानों, मतदाता समीकरणों, जमीनी चुनौतियों तथा संगठनात्मक मजबूती के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। साथ ही SIR को और ज्यादा प्रभावी बनाने तथा क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए कई अहम सुझाव भी दिए।पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात 2027 के चुनावी समीकरणों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। आने वाले दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक गतिविधियों को और तेज करने के लिए कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

