मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ।इसे कहते है मेरठ पुलिस का गुड़वर्क जिसने 24 घंटे की भीतर ही अस्सी लाख की चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचाने गए दोनों चोरों की लोकेशन मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई के बोरीवली स्टेशन से दोनों शातिर चोर सौरभ ताना जी और मोहन पवार को गिरफ्तार कर लिया और पकड़े गए आरोपियों के पास चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस के खुलासे के बाद जहां सर्राफा व्यापारी खुश है तो वही गोल्ड रिफाइनरी के मालिक सतीश सालुंखे ने कहा थैंक्यू मेरठ पुलिस। मास्टर कॉलोनी में रहने वाले सतीश सालुंखे की कागजी बाजार रबड़ी वाली गली में मराठा गोल्ड रिफाइनरी के नाम से दुकान है। शनिवार रक्षाबंधन वाले दिन सतीश दोपहर में दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार सुबह जब सतीश अपनी दुकान खोलने के लिए ताले में चाबी लगाई तो ताले बदले हुए थे जिसके बाद ताले तोड़कर सतीश अंदर पहुंचे तो तिजोरी की चाबी गायब थी जिसके बाद मौके पर सर्राफा व्यापारी इकट्ठा हो गए और मौके पर पहुंची पुलिस के सामने तिजोरी को बमुश्किल खोला गया तो उसमें रखा करीब 750 ग्राम सोना और 6 किलो चांदी गायब थी जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला चोरी की वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं दुकान के पुराने नौकर सौरभ ताना जी ने अपने साथी मोहन पवार के साथ मिलकर दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने दुकान पर दूसरे ताले इसलिए लगा दिए जिससे जल्दी से किसी को शक न हो और वो भागने में कामयाब हो जाए। लेकिन उन्हें ये क्या पता था कि खाकी के हाथ भी बहुत लंबे है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार और सर्विसलांस की मदद से उनकी लोकेशन मिल गई। पता चला कि दोनों गोल्डन टेंपल ट्रेन से मुंबई जा रहे है जिसके बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मुंबई में महाराष्ट्र पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने बोरीवली स्टेशन से दोनों चोरों सौरभ ताना जी और मोहन पंवार को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया। बता दे कि रिफाइनरी मालिक सतीश ने सौरभ को अप्रैल में नौकरी से निकाल दिया था।

