मेरठ संवाददाता
मेरठ । शहरी क्षेत्रों में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाने तथा UWIN पोर्टल पर शत-प्रतिशत एवं त्रुटिरहित प्रविष्टियाँ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें नगर क्षेत्र की समस्त एएनएम एवं स्टाफ नर्सों ने सहभागिता की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कटारिया ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए

कहा सभी एएनएम प्रतिदिन UWIN ऐप में लॉगिन करें तथा टीकाकरण के उपरांत 100 प्रतिशत प्रविष्टियाँ शीघ्रता एवं सटीकता के साथ पोर्टल पर सुनिश्चित करें।उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अतुल ने जानकारी दी कि अब नियमित टीकाकरण, राज्य एवं जिला स्तर की समस्त समीक्षाएँ इसी पोर्टल के माध्यम से की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया में जे0 एस0 आई0 की टीम तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी।राजीव त्यागी,जिला स्वास्थ्य समन्वयक, NUHM, द्वारा सभी एएनएम को बताया गया कि यूवीन पोर्टल पर कोई भी लापरवाही ना करे।जे0 एस0 आई0 के प्रोग्राम ऑफिसर अल्ताफ अली, ने बताया कि ये तीसरा बैच है

एक और बैच 30 मई को आयोजित किये जायेंगे। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों की उपस्थिति भारत सरकार के पोर्टल पर सहयोग से दर्ज की गई।प्रशिक्षण में मनीष, बाबूराम अहलावत,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी,बबन शुक्ला, रामनारायणसे तबस्सुम, अरशद सलीम और मोहसिन इल्मा अजीम उपस्थित रहे।

