

थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोपी गिरफ्तार
मेरठ संवाददाता
मेरठ: रविवार की शाम को जानी गंगनहर पुल पर एक ढाबे पर एक युवक द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। रविवार की शाम को जानी गंगनहर पुल के पास स्थित एक मुस्लिम ढाबे पर एक युवक थूक लगाकर रोटी बनाता दिखाई दिया।उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व राहगीरों द्वारा की गई पुलिस से शिकायत पर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और वीडियो की जांच की तो आरोप सही पाए गए।घटना में पुलिस ने आरोपी शोएब पुत्र मेहरबान कुराली के खिलाफ धारा 272 धारा 272 धारा96(१) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस घटना में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया

