मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मुजफ्फरनगर।ग्राम सोरम में आयोजित विशाल सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ। संयुक्त गुर्जर परिसर के अध्यक्ष भोपाल सिंह गुर्जर ने पंचायत स्थल के निकट बने जलपान परिसर का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, गौरव टिकैत और सुमित प्रधान समेत कई सम्मानित व्यक्तियों की मौजूदगी रही, जिससे कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया।पंचायत में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और किसान हितों, सामाजिक आपसी समन्वय तथा पारंपरिक खाप व्यवस्था की भूमिका जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का भी योगदान सराहनीय रहा।

