मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
जानी खुर्द:सोमवार की रात्रि खानपुर गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लाखों रूपये के जेवर व 83 हजार की नगदी चोरी कर कर ग्रामीण द्वारा घेरे जाने के बाद बदमाश फरार हो गए।खानपुर गांव निवासी स्वर्गीय पूरणमल की पुत्री आकांशा घर में परिवार के साथ सोई हुई थी। आकांशा रात्रि करीब दो बजे अचानक घर में आवाज होने पर उठी तो देखा कि कुछ बदमाश जीने के रास्ते घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। आकांशा ने चोरों की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी।परिवार के सदस्य ने ग्रामीणों को फोन के माध्यम से जानकारी दी।बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। आकांशा ने बताया कि बदमाशों ने घर में रक्खे लाखों के सोने चांदी के जेवरात व घर में रखी 83 हजार पांच सो रुपए की नगदी चोरी कर ली।घटना की पुलिस में लिखित शिकायत की गई है।पुलिस घटना में शामिल बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

