टिमकिया में खेत में पानी को लेकर दो किसान पक्ष में हुई थी मारपीट
मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज़
मेरठ।टिमकिया गांव में खेत में पानी करने को लेकर दो किसान पक्ष में विवाद व मारपीट की जानकारी भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पुलिस के सहयोग से विवाद को निपटाया दिया गया। शनिवार की सुबह टिमकिया गांव निवासी किसान चतरसैन खेत पर पानी करने के लिए खेत पर पहुंचा। चतरसैन उसके भतीजे ने पानी खोलने का प्रयास किया तो किसान अरुण कुमार ने समय का हवाला देकर पानी अपने समय में खोलने को कहा।पानी करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट में किसान घायल हो गया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए पांचली सीएचसी में भिजवाया गया। किसानों के बीच कहासुनी व विवाद को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी टीम के साथ थाने पर पहुंचे। जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि किसान आपस में मुकदमा बाजी करेंगे तो किसानों के परिवार का पालन पोषण कैसे होगा।जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पुलिस के सहयोग से दोनों पक्षों का समझौता कराया गया।किसान यूनियन अध्यक्ष अनुराग चौधरी की पहल का विवाद में फंसे दोनों पक्षों के किसानों लिखित में विवाद को सुलझाया गया।

