बागपत संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ।मेरठ–बागपत मार्ग पर मंगलवार की सुबह हिंडन नदी पुल के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। मेरठ से बागपत की ओर जा रही कार पुराने और नए पुल के बीच बने खाली स्थान से नीचे गिर गई। कार पुल के पिलर से टकराई, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में थाना सिंघावली,पर तैनात हेड कांस्टेबल राहुल चौधरी और कार सवार अजहरुद्दीन पुत्र असलम, निवासी ग्राम बासौदा, थाना सिंघावली की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागपत मोर्चरी भेजा गया है।दुर्घटना में कांस्टेबल कौशल कुमार शर्मा तैनाती थाना सिंघावली, जनपद बागपत भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मेरठ के एक निजी अस्पताल में इमरजेंसी में चल रहा है। वहीं अन्य घायल तैय्यब पुत्र मूसा निवासी ग्राम बासौदा और गुड्डू पुत्र यासीन निवासी थाना सिंघावली, बागपत को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

मौके पर मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा और बागपत के एसपी सूरज कुमार राय भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने हादसे के लिए एनएचएआई (NHI) की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि हाइवे के खतरनाक मोड़ पर कोई क्रैश बैरियर नहीं लगाया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। लोगों ने एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और पुल व सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। यह दुर्घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और निर्माण कार्यों में लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।


