नॉर्थ इंडिया नेशनल चैंपियनशिप अमृतसर पंजाब 2025 में
मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज़
मेरठ। परीक्षितगढ़ के खिलाड़ियों ने खूब जलवा बिखेरा कबड्डी की तीन राउंड प्रतियोगिता में प्रथम राउंड तमिलनाडू वर्सेज रोकी क्लब उत्तर प्रदेश द्वितीय राउंड केरल वर्सेज रोकी क्लब एवं तृतीय राउंड में तेलंगाना वर्सेज रोकी क्लब और तीनों ही राउंड में रोकी क्लब मेरठ उत्तर प्रदेश में शामिल परीक्षितगढ़ के हिमांशु गुर्जर,सुनील चौधरी,शिवम गोदारा, सावन गोदारा, विशांत राणा,आयुष राणा, वंश शर्मा ने शानदार विजय प्राप्त की और देश का सर्वोच्च कबड्डी का खिताब जीतकर लगातार दूसरी बार परीक्षितगढ़ का नाम रोशन किया परीक्षितगढ़ पहुंचने पर अखिल विद्या समिति ने कोच ऋषभ चौधरी रोकी एवं समस्त टीम का तिरंगा पटका पहनाकर एवं सम्मान पत्र भेंट के सम्मानित किया चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है जिन्होंने देश का नाम रोशन किया हमें अपनी उभरती प्रतिभाओं को अच्छे अवसर देकर आगे भी प्रोत्साहित करना है अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि परीक्षितगढ़ का नाम रोशन करने वालों की समिति ऐसे ही सम्मानित करती रहेगी वहीं आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी और उन्हें सुविधा भी उपलब्ध कराएगी बहुत जल्द हमारे नगर की पहचान अब खेल के क्षेत्र में भी होगी इस अवसर पर छिद्दा सिंह त्यागी, मां मनोज शर्मा, संतराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू,आशीष त्यागी, शरद पवार, कामेश गुर्जर,अंकुर ,कुलदीप बावरा, प्रिंस, रोहित,मनोज, अमित मावी, विकास पंवार आदि उपस्थित रहे ।

