मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ। मेरठ-बागपत रोड पर कुराली गांव के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर इतनी जोरदार टक्कर का शिकार हुई कि आर्मी में तैनात जवान राहुल कुमार (32) पुत्र जगबीर सिंह, निवासी ग्राम हजरतपुर (खुर्जा, बुलंदशहर) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सबसे दुखद पहलू यह रहा कि राहुल अपनी पत्नी प्रीति, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर पुलिस लाइन जिला बागपत में तैनात हैं, और ड्यूटी के बाद घर लाने जा रहे थे। प्रीति की 24 घंटे की ड्यूटी अभी-अभी समाप्त हुई ही थी कि इससे पहले ही परिवार पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।हादसे की सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मंगेश्वर स्थित रोड पर बिखरे हादसे के मंजर ने राहगीरों को भी सन्न कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।घटना की खबर फैलते ही मृतक के गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। आर्मी जवान की असामयिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

