oplus_2097152
मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ: कस्बा सिवालखास निवासी सुहेल पुत्र उमेद अली देर शाम करीब सात बजे अपने पिता व चाचा के साथ घर के पास ही एक दुकान में बैठा हुआ था। कस्बे के ही आधा दर्जन व्यक्ति जो धारदार हथियारों से लैस थे तीनों पर प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया।घटना की जानकारी पर आस पड़ोस के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

घटना की जानकारी पुलिस में दी गई तो पुलिस ने घायल की डाक्टरी तो करा ली लेकिन पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा नहीं लिख रही है और पीड़ित को थाना प्रभारी थाने के चक्कर काटा रही है ।पीड़ित ने थाना पुलिस की आला अधिकारियों से शिकायत की बात कही है।

