मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ: स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम विकलांग व्यक्तियों के लिए समावेशिता, जागरूकता और समान अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुभारती विकलांगता सलाहकार सेवा केंद्र और शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री दीपिका द्वारा हार्दिक स्वागत से हुई, जहाँ सभी गणमान्य व्यक्तियों, अतिथियों और प्रतिभागियों को पौधे और पटका भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) संदीप कुमार संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय, डॉ. मंजू अधिकारी विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा, प्रो. (डॉ.) इंद्र विभागाध्यक्ष, शिक्षा, प्रो. (डॉ.) सरताज़ अहमद संकायाध्यक्ष, छात्र कल्याण, डॉ. अमित प्रमुख, फिजियोथेरेपी कॉलेज, संकाय सदस्य तथा विकलांगता केंद्र समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट रवि कुमार की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों- एशियाई पैरा गेम्स चीन (2023) में चौथा स्थान, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप ट्यूनीशिया (2022) में कांस्य तथा पेरिस (2019) में स्वर्ण से सभी को प्रेरित किया। अपने प्रेरक संबोधन में प्रो. (डॉ.) संदीप कुमार ने सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया तथा दिव्यांग प्रतिभागियों के साहस और दृढ़ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि विकलांगता कोई बाधा नहीं बल्कि ताकत का एक अलग रूप है। कार्यक्रम में रचना रानी और सोनू कुमार द्वारा भावपूर्ण गीत प्रस्तुति एवं ऋषभ द्वारा उत्साही नृत्य प्रदर्शन ने माहौल को आनंदमय बना दिया। शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने जिम्मेदारी से प्रतिभागियों की सहायता की। सुभारती विकलांगता सलाहकार सेवा केंद्र के सदस्यों ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन प्रो. अनोज राज के धन्यवाद ज्ञापन तथा प्रो. संदीप कुमार के आशीर्वचन के साथ हुआ। इस आयोजन ने दिव्यांगता अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने, दिव्यांग प्रतिभागियों में आत्मविश्वास विकसित करने तथा छात्रों में समावेशिता और सहानुभूति की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।वहीं दूसरी ओर, नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिज़ाइन, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा समकालीन कलाओं का बदलता स्वरूप विषय पर एक विचारोत्तेजक एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पिंटू मिश्रा ने अतिथि को पारंपरिक शॉल भेंट कर सम्मानित किया, जबकि अकादमिक समन्वयक डॉ. वंदना तोमर ने पौधा भेंट कर स्वागत किया। यह आयोजन कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. (डॉ.) शाल्या राज, संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पिंटू मिश्रा एवं प्रो. (डॉ.) पूजा गुप्ता विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में डॉ. वंदना तोमर द्वारा समन्वित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वक्ता डॉ. विजय एम. धोरे, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, आगरा उ.प्र. ने समकालीन कला की विस्तृत परिधि, जैसे इंस्टॉलेशन आर्ट, डिजिटल मीडिया, परफॉर्मेंस आर्ट, वैचारिक कला, फोटोग्राफी तथा मिश्रित-मीडिया कार्यों पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज कलाकार सामाजिक मुद्दों से कैसे जुड़ते हैं और पारंपरिक सीमाओं को चुनौती देते हुए नई कलात्मक दिशाओं का निर्माण करते हैं। व्याख्यान में छात्रों व संकाय सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सत्र में विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न, विचार और रचनात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन डॉ. वंदना तोमर द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। विभाग द्वारा डॉ. विजय एम. धोरे के अमूल्य योगदान के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ. पवनेंद्र तिवारी, श्री कृष्ण कुमार, डॉ. सनी शर्मा, लक्ष्य कुमार, श्री लकी त्यागी तथा सभी संकाय सदस्यों उपस्थिति रहे।

