मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ।नगर पंचायत हर्रा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ सिवालखास विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नदीम चौहान ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय खिलाड़ियों, युवाओं और क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।उद्घाटन के दौरान नदीम चौहान ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक फिटनेस बढ़ाते हैं बल्कि युवाओं में अनुशासन, एकता और टीम भावना को भी विकसित करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में हिस्सा लेना जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने आयोजकों को ऐसे खेल आयोजनों के लिए सराहा और भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।टूर्नामेंट में क्षेत्र की कई टीमों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लेते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं। मैचों के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा।आयोजकों ने बताया कि फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। खेलप्रेमियों ने कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूती प्रदान करते हैं।

