oplus_2097152
मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ।बागपत रोड स्थित पांचली खुर्द में स्टेप टू सक्सेस स्कूल प्रधानाचार्य शालिनी राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानाचार्य शालिनी राय ने बताया कि स्टेप टू सक्सेस स्कूल में बुधवार को पांच दिवसीय सीबीएसई खो-खो क्लस्टर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। और बताया कि खो-खो क्लस्टर टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन से 90 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में मुरादाबाद, आगरा, हरिद्वार, मथुरा, रुद्रपुर आदि जगहों की टीमें शामिल होगी और उद्घाटन समारोह की शुरुआत बुधवार की सुबह दस बजे मेरठ एसपी सिटी आयूष विक्रम सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहा कश्यप अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी एवं स्वर्ण पदक विजेता एवं एशियन चैंपियन गुलवीर सिंह होंगे।इस भव्य खेल प्रतियोगिता में सीबीएसई से संबद्ध विभिन्न विद्यालयो के करीब 90 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का उद्देश्य विद्यार्थियों में टीम भावना, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।पूरे आयोजन के दौरान मैच सीबीएसई द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार खेले जाएंगे, और निष्पक्ष खेल सुनिश्चित हो सके। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं और साथ ही उन्हें खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

