अफजलपुर पावटी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव बोले – समाजवादी पार्टी हर दुख की घड़ी में जनता के साथ
मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ/जानी खुर्द। सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के अफजलपुर पावटी गांव में पूर्व कुछ दिन पहले करंट लगने से हुए दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इस दुखद घड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अंकित शर्मा ने गांव पहुंचकर मृतक परिवार से मुलाकात की और ₹51,000 की आर्थिक सहायता राशि देकर परिवार को संबल प्रदान किया।अंकित शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी का उद्देश्य सिर्फ राजनीति करना नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के बीच रहकर उनकी मदद करना है। उन्होंने मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से सरकारी मुआवजा व सहायता देने की मांग की। गांव के लोगों ने सपा नेता के इस कदम की सराहना की और कहा कि संकट की इस घड़ी में यह मदद परिवार के लिए बड़ी राहत है। अंकित शर्मा ने आश्वासन दिया कि पार्टी हर जरूरतमंद के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।इस मौके पर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, प्रवीण शर्मा उपाध्यक्ष जिला सपा गुलशन सिवाल विधानसभा उपाध्यक्ष तसव्वर अली सिवालखास विधानसभा अध्यक्ष रविंदर शर्मा सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

