विशेष सवाददाता मेरठ
मेरठ।:गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने पांचली अफजलपुर पावटी मार्ग पर स्थित ए टू जेड फार्मास्यूटिकल्स एंड लेबोरेटरी फार्मेसी कंपनी के गोदाम में अज्ञात चोरों ने कुंबल कर तीन लाख कीमत की दवाई चोरी कर ली। घटना की जानकारी पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। रोहटा रोड संगम विहार कलकत्ता क्लिनिक के प्रमुख चिकित्सक डॉ कुमार विश्वास का एक गोदाम जानी थाना क्षेत्र में पांचली रामपुर पावटी मार्ग पर स्थित है। गुरुवार की रात्रि अज्ञात बदमाश दीवार में कुंबल कर फैक्ट्री में घुस गए

और वहां से कीमती दवाई के पच्चीस बड़े कार्टून चोरी कर फरार हो गए।घटना की जानकारी फैक्ट्री के चौकीदार अमित ने डॉ कुमार विश्वास को दी।सूचना पर डॉ कुमार विश्वास मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। डॉ कुमार विश्वास ने बताया कि घटना में चोर करीब तीन लाख रुपए की दवाई चोरी कर ले गए है।इससे पूर्व दो वर्ष पहले भी बदमाशो ने दस लाख की दवाई चोरी की थी जिसमें पुलिस ने चोरों को पकड़ कर जेल भेजा था।पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त कर रही है।

