मेरठ। जानी थाना पुलिस की सरदार फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पेपला पर से ₹3500 रूपए की लूट करने वाले आरोपी गुलशन और उसके साथियों से हुई जानी पुलिस स्वाट टीम और सर्विलेंस टीम की देर रात्रि मुठभेड़ हुई जानी थाना क्षेत्र में देर रात्रि जानी पुलिस की भोला रोड पर चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश गुलशन उर्फ जीसी निवासी रोहटा रोड़ थाना कंकरखेड़ा के पुलिस की पैर में गोली लगने से घायल हो गया जानी पुलिस ने गोली लग घायल बदमाश गुलशन को नजदीकी सीएससी पाचली खुर्द पर भर्ती कराया और उसके अन्य पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से चार तमंचे 315 के और चार जिंदा कारतूस और 315 बोर के दो खोखा दो स्प्लेंडर बाइक चार मोबाइल और ₹3500 रूपए सरदार फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पेपला से लूटे गए थे

बता दे की पूर्व तीन दिन पहले भोला रोड स्थित पेपला में सरदार फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप सेल्समैन से लूट की घटना को अंजाम बदमाश गुलशन और अभिषेक, अर्जुन, अश्वनी, अंश, आर्यन, के साथियों ने दिया था सरदार फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पेपला के सेल्समैन राजू से इन बदमाशों ने सर पर तमंचे की बट मारकर ₹3500 लूट लिए थे सरदार फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप मालिक कपिल चौधरी ने बड़ाचढ़ा कर डेढ़ लाख की लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी थी इतनी बड़ी लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी डा विपिन ताड़ा और डीआईजी कलानिधि नैथानी घटनास्थल पेट्रोल पंप पर जानकारी लेने पहुंचे थे। और घटना की जानकारी लेने के बाद एसएसपी डा विपिन ताड़ा ने भोला चौकी प्रभारी अंकित चौहान और कांस्टेबल मानवेंद्र को सस्पेंड कर दिया था और बदमाश गुलशन पर आधा दर्जन समेत मेरठ जिला के अन्य थाने पर लूट के मुकदमे पूर्व में दर्ज है और अन्य साथियों अभिषेक अर्जुन अश्वनी अंश आर्यन पर भी पूर्व में मेरठ के अन्य थाने में लूट के मुकदमे दर्ज हैं

