मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज़
मेरठ । गत दिनों क्षेत्र में आई आंधी व तूफान से बागवानी के किसानों को भारी नुकसान को लेकर ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से लखनऊ में मिले।ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि इस बार फल पट्टी क्षेत्र रसूलपुर धौलडी,नेक, रघुनाथपुर,जानी,खानपुर आदि में आम की पैदावार पहले से ही कम है ।साथ ही साथ गत दिनों आये आंधी तूफान से बागवानी किसानों का फल लगभग खत्म हो गया हैं।ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की हैं कि क्षेत्र के किसानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा दिलाया जाए। ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर किसानों की सहायता की जाएगी।

