मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
जानी खुर्द:भाजपा पार्टी ने स्वतन्त्रता दिवस के महोत्सव पर पांचली स्थित शहीद धनसिंह कोतवाल की मूर्ति पर मालार्पण कर तिरंगा यात्रा निकली।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भोपाल चपराणा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिछड़ा वर्ग सदस्य राकेश कश्यप,वरिष्ठ नेता मुनेश बाफर, आयुष चपराणा,सौरभ कश्यप आदि नेताओं ने कहा कि ये आजादी हमें बड़े बलिदान से मिली है।इसको ऐसे ही नहीं जाने देंगे।एक और आजादी की लड़ाई देश में घुसे घुसपैठिए से लड़नी है।

