मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व द्वारा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरबीर पाल को मेरठ का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष का माहौल है। नियुक्ति के बाद भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी सहित प्रदीप पाल, सोविन्द्र पाल, संदीप पाल, सुमित बाल्मीकि और योगेश गोस्वामी ने हरबीर पाल का चांदी का मुकुट पहनाकर व अंगवस्त्र ओढ़ाकर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने हरबीर पाल को जिले का नेतृत्व सौंपकर संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम किया है। उनकी नियुक्ति से मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है। पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि हरबीर पाल के नेतृत्व में आगामी 2027 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करेगी। संगठन विस्तार और बूथ स्तर तक मजबूती पर विशेष जोर देने की रणनीति भी तैयार की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि उनका संगठनात्मक अनुभव और जनता के बीच मजबूत पकड़ आगामी चुनावों में सकारात्मक परिणाम लाएगी।

