मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज़
मेरठ। हरियाणा में युवा खेलों की ओर आकर्षित थे और हरियाणा के खिलाड़ी खेल खेलकर देश के लिए पदक जीत कर ला रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं तो अब उत्तर प्रदेश भी हरियाणा से पीछे नहीं है उत्तर प्रदेश में भी खेलों को प्रमुखता दी जा रही है प्रदेश के युवा भी विदेश में खेल-खेलकर देश के नाम मेडल जीतकर ला रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले जानी क्षेत्र के ग्राम सिसौला कलां निवासी बाबर पहलवान अमेरिका से कुश्ती में रजत पदक जीतकर लिए है बता दे की बर्मिंगहम अलबामा संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित कुश्ती में बाबर पहलवान सीआरपीएफ फोर्स सोनीपत यूनिट की तरफ से खेल और उन्होंने अमेरिका के पहलवान को बुरी तरह हराकर भारत देश के नाम एक रजत पदक जीता रजत पदक जीतने पर जानी क्षेत्र के लोगों और गांव के लोगों में खुशी की लहर चल पड़ी और सभी ग्रामवासीयों और क्षेत्रवासियों ने बाबर पहलवान का क्षेत्र में आने पर भव्य स्वागत किया ।

वही सिवालखास विधानसभा पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के नेता नदीम चौहान ने बाबर पहलवान का उनके आवास पर जाकर शोले उड़ाकर और 5100 रू नगद इनाम के तौर पर देकर सम्मानित किया नदीम चौहान ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश भी हर खेल में विदेश से पदक जीतकर ला रहे हैं और देश के साथ उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन कर रहे हैं । और नदीम चौहान ने कहा कि 2027 में समाजवादी की सरकार बनते ही हर गांव के अंदर युवाओं के लिए खेल स्टेडियम होगा जिससे युवा खेल की तरफ आखिरी तो होंगे और विदेश में खेल कर देश के साथ उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे।इस मौके पर पूर्व प्रधान नौशाद, महबूब भड़ाना, जीशान, अनस, वकील, वाहिद, अलीम, अजमल, वसीम, अकरम, अनीस, अशफाक , आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

