सरधना संवाददाता
सरधना (मेरठ)। लश्क़रगंज स्थित केके पब्लिक स्कूल में सत्र 2024-25 के कक्षा 12 साइंस के द्वितीय टॉपर, अनंत गुप्ता पुत्र मोहित गुप्ता, निवासी गुजरान गेट सरधना ने प्रतिष्ठित जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शानदार रैंक हासिल कर स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। अनंत ने यह रिमार्कबल उपलब्धि कक्षा 12 की पढ़ाई के साथ-साथ अपनी कड़ी मेहनत और लगन से स्वयं तैयारी करके हासिल की।मंगलवार को जब अनंत गुप्ता स्कूल पहुंचे, तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन ने इस युवा अचीवर को सम्मानित किया। स्कूल के मैनेजर सुशील कुमार, सचिव संजीव कुमार, और प्रधानाचार्य डॉ. उत्तम सिंह ने संयुक्त रूप से अनंत गुप्ता और उनके पेरेंट्स का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस खुशी के मौके पर सभी का मुंह मीठा कराया गया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया। स्कूल प्रबंधन ने अनंत के लिए एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिलने की कामना भी की।

