मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज़
मेरठ। सरधना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन और एसडीएम ने सुनी शिकायतें सरधना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश और एसडीएम दीक्षा जोशी ने जनशिकायतों की सुनवाई की। उनके साथ सीओ संजय कुमार जायसवाल और तहसीलदार रवि प्रजापति समेत तमाम स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे। दिवस के दौरान कुल 72 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए। दिवस में आने वाली अधिकांश शिकायतें जमीन पैमाईश, चकरोड और रास्ते से संबंधित बताई गई हैं। अधिकारियों ने कड़ी धूप में शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

