oplus_6291456
मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज
जानी खुर्द,दस दिन पूर्व कस्बा सिवालखास में तीन मासूमों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दर्दनाक मौत की घटना को लेकर राजनैतिक गलियारों में सनसनी फैली हुई है। घटना के खुलासे के लिए हरकोई स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। मंगलवार को आप पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में कस्बा पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।कस्बा सिवालखास में मानवी नौ वर्ष,सिब्बू आठ वर्ष और ऋतिक आठ वर्ष एक सप्ताह पूर्व अमन गार्डन कालोनी फैस तीन में बरसात के पानी में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। कस्बे का प्रत्येक व्यक्ति पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है। राजनैतिक हस्तियों का भी पीड़ित परिवारों के घर तांता लगा है। बुधवार को आप पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों से मिले और उनका ढांढस बंधाया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करेंगे।प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ सिवाल खास विधानसभा अध्यक्ष इंतजार अली, जिला सचिव तरीकत पवार, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव यासीन मलिक, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भूप सिंह, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष शिवकुमार, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला सचिव गजेंद्र, अशगर सिद्दीकी, मास्टर यामीन, आशिफ, यासीन, आकाश, लवकुश, मोहम्मद अयूब आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

