लखनऊ संवाददाता एन 20 न्यूज
लखनऊ। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भाजपा के वरिष्ठ नेता जेवी चिकारा और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के विधायक हरेंद्र तेवतिया ने कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अहम मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक सामान्य शिष्टाचार भेंट नहीं थी, बल्कि इसमें गढ़मुक्तेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं, सड़क निर्माण, सिंचाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तृत वार्ता हुई। मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं से क्षेत्र की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं से जुड़ी रिपोर्ट ली। बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति बनने की भी चर्चा है।संगठन से जुड़े जानकार इस मुलाकात को आगामी महीनों की राजनीतिक तैयारियों और प्रदेश की रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के लिए कुछ नई घोषणाएँ भी कर सकती है। यह मुलाकात भाजपा के अंदरूनी समीकरणों और पश्चिमी यूपी की राजनीति में नई हलचल पैदा करने वाली मानी जा रही है।

