मेरठ संवाददाता एन 20 न्यूज़
मेरठ के थाना जानी पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने शातिर वाहन चोर साहिल उर्फ नैचा निवासी सिवालखास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में वाहन चोरी की कई वारदातों में वांछित चल रहा था। बीते 9 अक्टूबर की रात थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं दर्ज हुई थीं। पहला मुकदमा वादी हासिम पुत्र शहीद तथा दूसरा मुकदमा वादी सागर पुत्र प्रमोद, दोनों निवासी सिवालखास द्वारा दर्ज कराया गया था। पुलिस टीम ने दोनों मामलों की त्वरित जांच करते हुए सुराग जुटाए और तकनीकी सहायता के साथ-साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि साहिल उर्फ नैचा पूर्व में भी तीन माह के लिए जिला बदर रह चुका है। पूछताछ में उसने कई अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की है।थाना जानी पुलिस की इस सफल कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर व्यापक सराहना की जा रही है।


